विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2012

आंध्र में बस नहर में गिरी, 12 बच्चों की मौत

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में मंगलवार को एक निजी स्कूल की बस नहर में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 12 बच्चों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर खम्मम जिले के चंद्रूगोडा मंडल (खंड) में तुंगाराम के समीप हुआ।

मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच  बताई गई है। सात शवों की पहचान कर ली गई है।

कोठागुडेम कस्बे के समीप वेपालागाड्डा स्थित एलवी रेड्डी स्कूल के छात्र पढ़ाई के बाद घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक पुल पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। पुल पर रेलिंग नहीं थी। इस बस में लगभग 50 छात्र सवार थे।

नहर में पानी ज्यादा नहीं था, इसलिए कोई शव बहा नहीं।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लागों की मदद से राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र, बस, नहर, बच्चों की मौत