विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

अब यूपी के बरेली में युवती का जला शव बरामद

बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवती का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि पड़ोसी जिले बदायूं में हाल ही में दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनकी हत्या की घटना सामने आने से देशभर में रोष व्याप्त है।

घटना बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ऐंठापुर गांव की है, जहां शनिवार को गन्ने के खेत के पास करीब 20-22 साल की युवती का जला शव बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद शिनाख्त मिटाने के लिए उसके चेहरे और शरीर को पेट्रोल डालकर जलाया गया। पुलिस युवती के साथ दुष्कर्म होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम स्वरूप ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा लग रहा है कि हत्या करने के बाद कहीं और से लाकर युवती का शव यहां फेंका गया है, पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली, महिला का शव बरामद, जला शव बरामद, उत्तर प्रदेश, UP, Bareilly, Burned Body Found, Woman Body Found