
मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफा देने की घोषणा की (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगलवार को मायावती ने दिया इस्तीफा
सहारनपुर मुद्दे को उठाने के दौरान दिया इस्तीफा
इसे मायावती के बड़े सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा
यह भी पढ़ें :
राज्यसभा से बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे के मायने....
मायावती चाहें तो हम बिहार से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे : लालू प्रसाद यादव
बीएसपी के लिए अहम सीट
दरअसल फूलपुर सीट का चुनाव भी बीएसपी के लिए खासी अहमियत रखता है. बीएसपी के संस्थापक कांशीराम 1996 में यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान सपा के जंग बहादुर पटेल ने लगभग 20 हजार वोटों से हरा दिया था. यह सीट बीएसपी के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इस सीट पर दलितों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी तबके के वोट का बड़ा आधार है.
इस बात की भी चर्चा चल रही है कि अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो वह महागठबंधन की साझा उम्मीदवार भी हो सकती हैं. दरअसल माना जा रहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर इस सीट से लोकसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं. इसे 2019 के चुनावों की पृष्ठभूमि में महागठबंधन की तैयारी के रूप में भी माना जा सकता है.
वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं