
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में मंगलवार को बीएसपी नेता और कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद से तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने उस सैंट्रो कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी बाद में भागे थे।
उन्होंने स्कोडा को रास्ते में छोड़ दिया और सेंट्रो में भागे। आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच दीपक भारद्वाज की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सीने में दो गोलियां मारी गई थी जबकि एक गोली सिर के पीछे से मारी थी। आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की 10 टीमें छापेमारी कर रही हैं। वहीं दीपक भारद्वाज की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपक भारद्वाज, बीएसपी नेता, दीपक भारद्वाज की हत्या, Bahujan Samaj Party, BSP Leader Shot Dead, Deepak Bhardwaj