यह ख़बर 28 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बीएसपी नेता की हत्या : आरोपियों की कार भी बरामद

खास बातें

  • दिल्ली में मंगलवार को बीएसपी नेता और कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद से तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने उस सैंट्रो कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी बाद में भागे थे।
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंगलवार को बीएसपी नेता और कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद से तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने उस सैंट्रो कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी बाद में भागे थे।

उन्होंने स्कोडा को रास्ते में छोड़ दिया और सेंट्रो में भागे। आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच दीपक भारद्वाज की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सीने में दो गोलियां मारी गई थी जबकि एक गोली सिर के पीछे से मारी थी। आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की 10 टीमें छापेमारी कर रही हैं। वहीं दीपक भारद्वाज की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है।