विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा आज से लागू

बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा आज से लागू
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा आज से शुरू हो गई है। इससे देशभर में कंपनी के ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा।

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बयान में कहा, अब बीएसएनएल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कई हैंडसेट व सिम रखने की जरूरत नहीं होगी। इनकमिंग कॉल्स पर वे मुफ्त में कितनी भी लंबी बात कर सकेंगे।

श्रीवास्तव ने कहा, वास्तव में यह एक राष्ट्र एक नंबर का सपना पूरा होने जैसा है। गत 2 जून को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि दूरसंचार कंपनियां 15 जून से मुफ्त रोमिंग की सुविधा पेश करेंगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया था कि उसे रोमिंग योजना के बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से कोई सूचना नहीं मिली है।

श्रीवास्तव ने कहा, हमें ट्राई से कोई सूचना नहीं मिली है। बीएसएनएल ने इस योजना की घोषणा संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की सहमति से की है। मार्च के अंत तक बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.72 करोड़ थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएनएल, फ्री रोमिंग, रविशंकर प्रसाद, BSNL, Free Roaming, RaviShankar Prasad