विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

सीमा पर इस साल पकड़ी गई 10,000 किलो ड्रग्स और 49.44 करोड़ रुपये मूल्य की नकली मुद्रा

जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर 9,807 किलोग्राम जबकि भारत-पाकिस्तान सीमा पर 439.21 किलोग्राम नशीली पदार्थ पकड़ा गया है. यह बरामदगी दिसंबर 2016 से अक्तूबर 2017 के बीच की गई है.​

सीमा पर इस साल पकड़ी गई 10,000 किलो ड्रग्स और 49.44 करोड़ रुपये मूल्य की नकली मुद्रा
सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवान ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले एक साल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर 10,000 किलोग्राम नशीला पदार्थ, 49.44 करोड़ रुपये मूल्य की नकली मुद्रा और 1.20 लाख से अधिक मवेशी पकड़े हैं.

सरहद पर बर्फबारी से निबटने के लिए तैयार बीएसएफ - महानिदेशक के के शर्मा

जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर 9,807 किलोग्राम जबकि भारत-पाकिस्तान सीमा पर 439.21 किलोग्राम नशीली पदार्थ पकड़ा गया है. यह बरामदगी दिसंबर 2016 से अक्तूबर 2017 के बीच की गई है.

वीडियो : सीमा पर बढ़ाई चौकसी


बीएसएफ ने इसी अवधि में बांग्लादेश की सीमा पर 49.44 करोड़ रुपये की नकली भारतीय मुद्रा और 1,20,578 मवेशी भी पकड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दोनों सीमाओं से 50 हथियार और 606 गोलियां बरामद की गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BSF