विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2013

पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी और भाई को दी गई नौकरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा क्षेत्र में मारे गए पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी को ओएसडी कल्याण और उनके भाई शोराब अली को सिपाही कल्याण के पद पर नौकरियां दे दी है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार रात बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद और भाई सोराब अली को किए गए वायदे के अनुरप नौकरियां दे दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को कुण्डा क्षेत्र में ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या से उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की निर्मम हत्या कर दी थी और सीओ की पत्नी से जब मुख्यमंत्री मिलने गये थे तो उन्होंने पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के साथ-साथ नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा भैया, अखिलेश यादव, यूपी, प्रतापगढ़, कुंडा, बलिपुर गांव, नन्हे प्रधान, डीएसपी जिया उल हक, पोस्टमॉर्टम, DSP Zia Ul Haq, Kunda