विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

कश्‍मीर घाटी में बहाल हुई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं

कश्‍मीर घाटी में बहाल हुई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं
फाइल फोटो
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में पांच दिनों तक निलंबित रहने के बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात बहाल हो गईं. एक अधिकारी ने कहा, ‘ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात बहाल हो जाएंगी.’

कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका के मद्देनजर 12 सितंबर को ईद-उल-जुहा के मौके पर ये सेवाएं बंद कर दी गयी थीं. घाटी में उसी दिन बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शनों को छोड़कर मोबाइल टेलीफोनी सेवाएं भी शाम चार बजे बंद हो गयी थी. ऐसी सेवाओं की बहाली पर अबतक कुछ नहीं कहा गया है.

हिंसा प्रभावित घाटी में दस जुलाई से मोबाइल इंटरनेट निलंबित है. आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांति फैल गयी थी. हिंसा में दो पुलिसकर्मी समेत 81 लोगों की जान चली गयी है तथा हजारों लोग घायल हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रॉडबैंड इंटरनेट, कश्‍मीर में इंटरनेट, कश्‍मीर में इंटरनेट बहाल, Boradband Internet, Kashmir Internet, Kashmir Internet Restored