Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार पुलिस का कहना है कि रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया ने पुलिस से कभी निजी सुरक्षा की मांग नहीं की थी। पुलिस के पास ऐसा कोई आवेदन नहीं आया।
पटना के पुलिस महानिरीक्षक बी़ श्रीनिवासन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "ब्रह्मेश्वर की हत्या के बाद कई लोगों ने यह बात उठाई है कि उसने आरा पुलिस से निजी सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन आरा पुलिस के पास ऐसा कोई लिखित आवेदन नहीं आया।"
श्रीनिवास ने कहा, "मैंने खुद इस मामले की जांच की और ब्रह्मेश्वर के परिजनों से भी बातचीत की, जिससे पता चला कि हत्या से पहले न तो मुखिया और न ही उसके परिजनों को किसी तरह की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस प्रशासन से की हो।" उन्होंने जोर देकर कहा, "बिहार में विधि व्यवस्था की हालत पूरी तरह नियंत्रण में है।"
उल्लेखनीय है कि एक जून को अज्ञात अपराधियों ने आरा में ब्रह्मेश्वर की उसके ही घर के सामने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह सुबह टहलने जा रहा था। राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ranbir Sena Chief Murder, CBI Inquiry, Brahmeshwar Mukhiya, ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या, रणवीर सेना प्रमुख की हत्या, सीबीआई जांच, सुरक्षा, Security