चेन्नई:
कथित तौर पर आइलैंड मैदान स्थित सैन्य इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे एक 13 वर्षीय लड़के की गोली लगने से मौत हो गई है। गौरतलब है कि यह बच्चा एक सैन्य अधिकारी के घर में घुसकर आम तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उसे गोली लगी। गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, सेना ने स्पष्टीकरण देते हुए साफ कहा है कि इलाके में बंदूकधारी गार्डों की तैनाती ही नहीं की जाती है तो गोली चलाने का सवाल ही नहीं उठता।