दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किराये की संपत्ति गिरवी रख बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेकर ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी बृजगोपाल ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये 2.62 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट सीपी ओपी मिश्रा के मुताबिक, 2018 में उसे एक शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि बृजगोपाल नाम का एक शख्स वीके चौहान पेंट्स एंड सेनेटरी नाम से स्टोर चलाता है. शिकायतकर्ता के अनुसार, बृजगोपाल ने कोंडली में उसके तीन गोदाम किराये पर रखे थे, लेकिन वह गोदाम का किराया नहीं दे रहा था. बृजगोपाल यह दावा भी करने लगा था कि इन गोदामों में कुछ हिस्सा उसका है. बृज गोपाल ने इन्हीं संपत्तियों के दस्तावेज एक बैंक में गिरवी रख 2 करोड़ 62 लाख का लोन भी ले लिया था.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि बृजगोपाल ने जो संपत्ति के दस्तावेज बैंक में रखे हैं, वो फ़र्ज़ी हैं. पुलिस के मुताबिक, बृजगोपाल जिस सुनील कुमार के नाम से से संपत्ति लेने का दावा कर रहा था, उससे उसका कोई लेनदेन ही नहीं हुआ है. इसके बाद बृजगोपाल को नोएडा के ममूरा गांव के रहने वाले बृजगोपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, बृजगोपाल पर 6 केस पहले से दर्ज हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं