मुंबई से सिंगापुर जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में मंगलवार को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उस वक्त विमान में 263 यात्री सवार थे. एयरलाइंस ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पहुंचा.
इंडिगो की मुंबई-दिल्ली विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी
सिंगापुर एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि मुंबई से सिंगापुर के लिए जा रही उड़ान संख्या एक्सक्यू 423 में बम होने की सूचना मिली थी. कंपनी ने बयान में कहा , " विमान में 263 यात्री सवार थे. हम जांच में अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं और आगे ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ हैं. "
विमान ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक महिला और बच्चे को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
VIDEO: डीजीसीए की सख्ती का असर, इंडिगो-गो एयर की 65 उड़ानें रद्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं