विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2021

BMC ने मुंबई HC में सोनू सूद को बताया 'आदतन अपराधी', कहा- अनधिकृत काम से पैसा कमाना...

बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने बंबई हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 'आदतन अपराधी' हैं.

BMC ने मुंबई HC में सोनू सूद को बताया 'आदतन अपराधी', कहा- अनधिकृत काम से पैसा कमाना...
BMC ने पिछले साल अक्टूबर में Sonu Sood को नोटिस जारी किया था
मुंबई:

बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने बंबई हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) 'आदतन अपराधी' हैं , जो पहले दो बार विध्वंस कार्रवाई के बावजूद उपगनरीय जूहू में एक रिहायशी इमारत में अनधिकृत तरीके से निर्माण कार्य करवाते रहे हैं. BMC ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद (Sonu Sood) को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया. उच्च न्यायलय ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिये कहा था. 

Read Also: सोनू सूद BMC के नोटिस के खिलाफ पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, बोले- कोई अवैध निर्माण नहीं कराया

BMC ने अपने नोटिस में आरोप लगाया था कि सूद ने छह मंजिला ''शक्ति सागर'' रिहायशी इमारत में ढांचागत बदलाव कर उसे कमर्शियल होटल में तब्दील कर दिया.नगर निकाय ने अपने हलफनामे में कहा, ''याचिकाकर्ता आदतन अपराधी हैं और अनधिकृत काम से पैसा कमाना चाहते हैं. लिहाजा उन्होंने लाइसेंस विभाग की अनुमति के बगैर ध्वस्त किये गए हिस्से का एक बार फिर अवैध रूप से निर्माण कराया ताकि इसे होटल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.''

Read Also: सोनू सूद ने शेयर की जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि, मां के नाम पर रखा गया मोगा में सड़क का नाम

बीएमसी ने सितंबर 2018 में अवैध निर्माण के लिये प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन सूद ने अवैध निर्माण जारी रखा. 12 नवंबर 2018 के अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई. 

Video: 'सोनू सूद ने रिहायशी बिल्डिंग को बनाया होटल' : BMC ने दर्ज करवाई शिकायत

बीएमसी ने सितंबर 2018 में अवैध निर्माण के लिये प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन सूद ने अवैध निर्माण जारी रखा. 12 नवंबर 2018 के अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com