विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग बुझायी गयी, किसी के घायल होने की खबर नहीं

जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग बुझायी गयी, किसी के घायल होने की खबर नहीं
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में शनिवार को लगी भीषण आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण कारखाने में लगातार धमाके होने लगे थे. जिला कलेक्टर महेश चौधरी ने घटनास्थल से बताया, 25 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था.

आग पर करीब तीन घंटे बाद साढ़े नौ बजे के आसपास काबू कर लिया गया. उन्होंने कहा, विस्फोट भी रुक गये हैं. चौधरी ने कहा कि आग शाम करीब छह बजकर बीस मिनट पर लगी थी. उस वक्त फैक्ट्री के कर्मचारी जा चुके थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NDTV वर्ल्ड समिट:  कुणाल ने बताया कैसे US ने नहीं दिया वीजा और फिर खड़ा कर दिया साम्राज्य
जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग बुझायी गयी, किसी के घायल होने की खबर नहीं
6 दिनों में 70 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कांग्रेस ने सरकार से की ये मांग
Next Article
6 दिनों में 70 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कांग्रेस ने सरकार से की ये मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com