मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में बुधवार की रात में एक बड़ा धमाका हुआ. यहां ब्लास्ट होते ही आग भी तेजी से भड़क उठी. ब्लास्ट फिलिंग सेक्शन-2 की बिल्डिंग नंबर 147 में हुआ. धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई. इलाके के लोग दहल गए. ब्लास्ट होते ही मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक और अपर महाप्रबंधक सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी घटनास्थल के नजदीक पहुंच गए.
बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के प्रयास दमकल कर्मचारी कर रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसर इस घटना में कोई भी कर्मचारी के घायल होने की खबर नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया की 147 नम्बर बिल्डिंग में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बार मौके पर अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया. विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी व फायर बिग्रेड का दल पहुंच गया. बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर नाइट शिफ्ट में काम चलता है. विस्फोट में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं