
काले हिरण के शिकार पर पूरी तरह पाबंदी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओडिशा के गंजम में काले हिरण की जनसंख्या में इजाफा हुआ है
गंजम के लोग काले हिरण को बहुत शुभ मानते हैं
इलाके के लोग काले हिरण के संरक्षण में कोई कमी नहीं छोड़ते
Blackbuck Poaching Case: दोषी सलमान खान को मिली 5 साल कैद की सजा
ओडिशा सन टाइम्स की खबर के मुताबिक वन विभाग ने हाल ही में काले हिरण की जनसंख्या के आंकड़ें जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक काले हिरणों की आबादी में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. गंजम इलाके में अब काले हिरणों की तादाद 3,806 से बढ़कर 4,044 हो गई है जिनमें 2,086 मादा ब्लैकबक और 554 नर ब्लैकबक शामिल हैं.
गंजम इलाके के लोग काले हिरण को बहुत शुभ मानते हैं. यही वजह है कि वे इनके संरक्षण को लेकर काफी जागरुक हैं. काले हिरण की आबादी में सुधार गंजम निवासियों के प्रयासों का ही नतीजा है. आपको बता दें कि काले हिरण के शिकार पर पूरी तरह से पाबंदी है.
आखिर कौन हैं बिश्नोई समाज के लोग, सलमान खान के इस केस से इनका क्या है लेना-देना
आमतौर पर काले हिरण घास-फूस, सब्जियां और फसलें खाते हैं. गंजम में इन्हें लोग चारा भी खिलाते हैं. गर्मियों में जब घास सूख जाती है तब ये खेतों की ओर रुख करते हैं और फसलें खाने लगते हैं. हैरानी की बात ये है कि गांववाले इन्हें कभी फसल खाने से नहीं रोकते. उनका कहना है कि खेत की फसलों पर काले हिरण का भी हक है क्योंकि वे उनके लिए शुभ हैं.
गांववाले न सिर्फ काले हिरणों की देखभाल करते हैं बल्कि घायल होने पर उनका इलाज भी करते हैं. यही नहीं वे उनके गले में घंटी भी बांध देते हैं ताकि अगर उन्हें कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे तो फौरन उनकी मदद की जा सके.
Video: सलमान को 5 साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना