विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

जदयू का जब तक अधिकृत बयान नहीं आता गठबंधन जारी है : भाजपा

जदयू का जब तक अधिकृत बयान नहीं आता गठबंधन जारी है : भाजपा
पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से नाराज जदयू नेताओं द्वारा नाता तोड़ लिए जाने का संकेत दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में जबतक जदयू का अधिकृत बयान नहीं आता हम मानते हैं कि गठबंधन जारी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर बुधवार को संपन्न भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि जदयू की तरफ से जो बयान आए हैं उसी को लेकर आज यह बैठक बुलाई गई।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने यह महसूस किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है बल्कि उक्त दल के कुछ नेताओं ने जो कुछ बयान दिया है वह निश्चित रूप से गठबंधन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है।

नरेंद्र मोदी को लेकर जदयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी के बयान के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि उन्होंने इस तरह का बयान कई बार दिया है और जब तक जदयू के ये तीनों वरिष्ठ नेता कुछ नहीं बोलते हम यह नहीं मानते कि गठबंधन कहीं से कमजोर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि यह गठबंधन राजद के कुशासन और जंगलराज को बिहार से समाप्त करने के लिए बना था और उसे समाप्त करके हमलोग सुशासन लाए और विकास की धारा बहायी ऐसे में हमारी अंतिम समय तक यह कोशिश होगी कि यह जारी रहे।

पांडेय ने कहा कि बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी और हम लोगों का स्पष्ट मानना है कि भाजपा ने इस गठबंधन को खड़ा करने और उसके 16 साल के सफर को पूरा बहुत त्याग और तपस्या किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस गठबंधन को बनाए रखने के लिए कई नुकसान सहा है और वह चाहती है कि यह गठबंधन बना रहे और मजबूती के साथ आगे चले।

मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा सुशासन और विकास की इस धारा को बिहार में आगे बढ़ाना चाहती है इसलिए हम सब चाहते हैं कि यह गठबंधन और मजबूती के साथ आगे चले। नरेंद्र मोदी को लेकर जदयू की सभी शर्तों के भाजपा द्वारा माने जाने के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और किसी पार्टी के भीतर किसी नेता को कोई जिम्मेवारी सौंपी जाती है इसमें दूसरे दल को नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह बात जदयू के लोगों ने भी दो दिनों पूर्व तक स्वीकार किया है पर कल और आज उनके कुछ नेताओं ने जो कुछ कहा उसको लेकर हमें चिंता हुई।

वर्तमान राजनीति परिस्थिति को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बात होने के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि बैठक के दौरान जो भी बातें हुई उस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें पता चला है कि वर्तमान राजनीतिक हालात पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बात हुई है।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर संपन्न भाजपा की इस बैठक में पांडेय के अलावा बिहार में राजग के संयोजक नंदकिशोर यादव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार, सुखदा पांडेय, रामाधार सिंह, विधायक अरुण सिन्हा सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पटना, बिहार की राजनीति, भाजपा, जनता दल यूनाइटेड, जदयू, Bihar, Politics Of Bihar, BJP, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com