विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

जब रावण का घमंड नहीं रहा तो बीजेपी का क्या रहेगा : नीतीश कुमार

जब रावण का घमंड नहीं रहा तो बीजेपी का क्या रहेगा : नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
भागलपुर:

विपक्षी दल बीजेपी पर तीखे हमले बोलते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्टी 'सत्ता के मद में चूर' है और यह लंबे समय तक नहीं चलने वाला।

कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, बीजेपी सत्ता के मद में चूर है और मुझ पर तथा अन्य विपक्षियों पर असभ्य टिप्पणियां कर रही है... लेकिन उनका घमंड ज्यादा देर नहीं टिकेगा।

कभी अपने सहयोगी रहे दल बीजेपी के बारे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जब रावण का घमंड नहीं रहा, तो बीजेपी का क्या रहेगा। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर धर्मनिरपेक्ष दलों का गठबंधन बनाने वाले नीतीश ने कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी के साथ संयुक्त बैठक को संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, भाजपा, लालू प्रसाद यादव, जेडीयू, कांग्रेस, बिहार विधानसभा उपचुनाव, Nitish Kumar, BJP, Lalu Prasad Yadav, JDU, Congress, Bihar Bypolls