कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. उन्होंने सत्ता कायम रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से मदद मिलने की उम्मीद जतायी. बोम्मई ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे पास संगठन की ताकत है. यदि हम एकजुट होकर काम करते हैं तो हम एक जन-विमर्श और एजेंडा तय कर सकते हैं.''
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम की जरूरत पर बल दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं