
बीजेपी नेताओं को सभी प्रदेश और जिला मुख्यालयों पर प्रेस कॉफ्रेंस करने को कहा गया है. भाजपा अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के लिए पूरे देश में प्रचार करेगी. बीजेपी अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर बीजेपी मुख्यालय से पत्र भेजा गया है. अगले दो-तीन दिनों में देशभर के सभी भाजपा प्रदेश व जिला मुख्यालयों पर बीजेपी नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार को श्रेय दिया जाएगा.
सभी बीजेपी शासित राज्यों की विधानसभाओं में अभिनंदन प्रस्ताव पारित करने को कहा गया है. इसमें पीएम, गृह मंत्री और केंद्र सरकार का अभिनंदन किया जाएगा. प्रस्ताव की प्रति पीएमओ और बीजेपी मुख्यालय भेजने का आदेश है. बीजेपी शासित स्थानीय निकायों को भी ऐसे प्रस्ताव पारित करने को कहा गया है. इसके अलावा सभी मंडलों में 3-4 दिनों के भीतर उत्साह के कार्यक्रम करने के लिए भी निर्देश है.
पीएम मोदी बोले, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख का विकास अब भारत सरकार की जिम्मेदारी
साथ ही, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार ने कैसे साकार किया; इस पर भी व्यापक चर्चा कराने का निर्देश दिया गया. इन कार्यक्रमों व उत्सवों में आम लोगों को भी जोड़ने को कहा गया है.
Video: पीएम बोले, जम्मू-कश्मीर को बहुत सोच-समझकर सीधे केंद्र के शासन में रखने का निर्णय लिया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं