महाराष्‍ट्र में विश्‍वासमत के बाद NCP ने कसा तंज, कहा - भाजपा को भागने का बहाना चाहिए था

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने सदन में हुए मतदान में 169 मतों के साथ विश्वास मत हासिल किया. 288 सदस्यीय सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया.

महाराष्‍ट्र में विश्‍वासमत के बाद NCP ने कसा तंज, कहा - भाजपा को भागने का बहाना चाहिए था

NCP के मुख्‍य प्रवक्‍ता नवाब मलिक (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राज्यपाल की मंजूरी के बाद ही सत्र आयोजित किया गया
  • सुप्रिया सुले ने भी कहा कि भाजपा विश्वास मत से भाग गई
  • 'फडणवीस को खुले दिल से उद्धव ठाकरे का स्वागत करना चाहिए था'
मुंबई:

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार को भाजपा (BJP) पर विधानसभा से भागने का आरोप लगाया. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में महा विकास आघाडी सरकार के विश्वास मत (Maharashtra Floor Test) से पहले विपक्षी दल भाजपा ने सदन से बहिर्गमन किया. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने सदन में हुए मतदान में 169 मतों के साथ विश्वास मत (Maharashtra Floor Test) हासिल किया. 288 सदस्यीय सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया. भाजपा के विधायकों ने बहिर्गमन से पहले सत्र आयोजित करने और पार्टी के कालीदास कोलांबकर के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर राकांपा नेता दिलीप वाल्से पाटिल की नियुक्ति पर आपत्ति जताई. एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मंजूरी के साथ वाल्से पाटिल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. राज्यपाल की मंजूरी के बाद ही सत्र आयोजित किया गया.

महाराष्ट्र में अब एक नियम की वजह से फिर आ सकता है ट्विस्ट? BJP ने कहा- जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट

मलिक ने कहा, ‘‘उन्हें सदन से भागने के लिए कोई बहाना चाहिए था इसलिए यह हंगामा किया. देवेंद्र जी (भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस) को वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे से सीख लेनी चाहिए कि एक विपक्षी नेता को कैसे काम करना चाहिए.'' एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी कहा कि भाजपा विश्वास मत से भाग गई. उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह लोकतांत्रिक हैं. हम विपक्ष की आवाज नहीं दबाएंगे. हमारे लिए यह निजी लड़ाई नहीं है. हम प्रेम से उनका दिल जीतेंगे.''

सुले ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कभी प्रतिशोध की भावना नहीं देखी गई. हमारी सरकार प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेगी...जब विश्वास मत चल रहा था तब वे (भाजपा) भाग गए.'' कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को खुले दिल से उद्धव ठाकरे का स्वागत करना चाहिए था. चव्हाण ने कहा, ‘‘लेकिन इसके बजाय उन्होंने मामूली तकनीकी मुद्दा उठाया. यह सही नहीं है.''

VIDEO: उद्धव ठाकरे ने हासिल किया विश्वासमत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)