"सोनिया गांधी यदि हिंदुओं का सम्‍मान करती हैं तो..": सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्‍व की तुलना ISIS-बोको हरम से करने पर भड़की BJP

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए.'

नई दिल्‍ली :

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से करने की भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने तीखे शब्‍दों में आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "कल सलमान ख़ुर्शीद जी की पुस्तक का विमोचन था. विमोचन के दौरान जो बातें कही गयी वो भारत की आस्था को ठेस पहुचाती हैं. हिन्दू धर्म की तुलनाISIS और बोको हरम से की गई. भारत में रहकर कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रहीहै? "

सचिन पायलट के वफादारों के लिए मंत्रिमंडल में बनेगी जगह? सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत

गौरव भाटिया ने कहा, "सवाल है कि ये लाइन किसकी है। ये बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर ये सब होता है. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में 'हिन्दू आतंकवाद' शब्‍द  का अविष्कार किया गया था . ये कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस ने केवल साम्प्रदायिक राजनीति इस देश में की है. कांग्रेस की नफरत की राजनीति की वजह से अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए. अगर आप चुप रहती है, तो साफ हो जाएगा कि आपकी भी विचारधारा हिंदुओं के खिलाफ है.ऐसा क्यों नही हो सकता है कि सलमान ख़ुर्शीद  को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ जाल बुन रही है.'

UP चुनाव में अब परफ्यूम पॉलिटिक्स! अखिलेश यादव ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com