विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

BJP ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में झड़पों और आगजनी की घटनाओं के लिए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया है.

BJP ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे
पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में झड़पों और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में झड़पों और आगजनी की घटनाओं के लिए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि अगर यही हालात रहे तो पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगी. सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को "तुष्टिकरण की नीतियों" का दोषी ठहराते हुए दावा किया कि इन नीतियों से पश्चिम बंगाल में ऐसे हालात पैदा हुए." 

दिलीप घोष बोले- बंगाल में नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा, ममता इसे नहीं रोक सकतीं

भाजपा नेता ने कहा, "उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर राज्य में पिछले दो दिन से जारी हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया." उन्होंने कहा, "हम (भाजपा) कभी भी राष्ट्रपति शासन का समर्थन नहीं करते.  लेकिन अगर पश्चिम बंगाल में यह अराजकता जारी रही, तो हम हमारे पास राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. एक ओर पूरा राज्य जल रहा है, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी बैठी है." 

VIDEO: नागरिकता बिल के बारे में क्या सोचती है जनता?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com