कठुआ मामले में दोषियों को सजा के बाद असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, कहा- BJP के मंत्रियों ने तो...

Kathua Verdict: कठुआ रेप-मर्डर मामले में फैसला आने के बाद हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला.

कठुआ मामले में दोषियों को सजा के बाद असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, कहा- BJP के मंत्रियों ने तो...

Kathua Verdict: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कठुआ रेप-मर्डर केस में हुआ सजा का एलान
  • असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला
  • ओवैसी ने BJP से पूछे इन सवालों के जवाब
हैदराबाद:

Kathua Verdict: जम्मू कश्मीर के कठुआ (Kathua Case) में आठ साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट की विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया और सजा सुनाई. इन सबके बीच एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि पिछली जम्मू-कश्मीर सरकार में उसके मंत्रियों ने कठुआ मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में भाग क्यों लिया था? ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा को यह बताना चाहिए कि उसके मंत्री आरोपियों के समर्थन में क्यों आए थे?'

Kathua Verdict: कठुआ में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले में सजा का ऐलान, तीन दोषियों को उम्रकैद

उन्होंने दावा किया कि भाजपा (तत्कालीन BJP-PDP गठबंधन में) से जुड़े मंत्रियों ने आरोपियों के समर्थन में एक रैली में भाग लिया था. उन्होंने कठुआ मामले में फैसले को लेकर सवालों के जवाब देते हुए कहा, 'आरोपी चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिये.' 

कठुआ गैंगरेप केस में फैसला आने के बाद आया महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला का बयान, कही ये बात

बता दें कि पठानकोट की विशेष अदालत ने सांझी राम, परवेश दोशी और दीपक खजुरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई. वहीं, हेड कांस्टेबल तिलकराज, असिस्टेंट सब इन्सपेक्टर आनंद दत्ता और एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सुरेंद्र वर्मा को 5-5 साल की कैद और 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुठआ रेप-मर्डर के तीन दोषियों को उम्रकैद