विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2013

आडवाणी के प्रश्नों का जवाब पार्टी को देना चाहिए : जसवंत सिंह

आडवाणी के प्रश्नों का जवाब पार्टी को देना चाहिए : जसवंत सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बाद मंगलवार को भी उन्हें मनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता लगातार उनसे मिलने घर पहुंच रहे हैं। आज मिलने वालों में उमा भारती, नितिन गडकरी और जसवंत सिंह प्रमुख रहे।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे के बाद मंगलवार को भी उन्हें मनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता लगातार उनसे मिलने घर पहुंच रहे हैं। आज मिलने वालों में उमा भारती, नितिन गडकरी और जसवंत सिंह प्रमुख रहे।

आडवाणी से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब जसवंत सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी वरिष्ठ नेता आडवाणी द्वारा उठाए गए प्रश्नों का हल दे।

गौरतलब है कि आडवाणी ने पार्टी में नरेंद्र मोदी के कद को ऊंचा उठाने के प्रयास के विरोध में पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के पदों से इस्तीफा, राजनाथ सिंह, जसंवत सिंह, LK Advani, Resignation Of Advani, Rajnath Singh, Jaswant Singh