विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

गडकरी ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने में मदद की : बीजेपी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय दल ने बुधवार को पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष नितिन गडकरी को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने में काफी मदद की।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने बैठक के बाद एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया, संसदीय दल नितिन गडकरी द्वारा भाजपा अध्यक्ष के रूप में प्रदान किए गए नेतृत्व की तह-ए-दिल से प्रशंसा करता है।

अनंत कुमार ने कहा, गडकरी की सक्रियता, अच्छा कार्य और खुलापन पार्टी का जनाधार बढ़ाने में मददगार साबित हुआ। उन्होंने एक आदर्श कार्यकर्ता के गुण प्रदर्शित किए और हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सुलभ रहे।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू जैसे वरिष्ठ नेताओं के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। संसदीय दल ने राजनाथ सिंह को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए जाने को मंजूरी दे दी। गडकरी ने मंगलवार शाम घोषणा कर दी थी कि भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होने तक वह पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, बीजेपी, Nitin Gadkari, BJP