New Delhi:
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार ठहराने के बावजूद उनका बचाव कर रही है। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जब 2-जी मामले पर सीएजी रपट सदन के पटल पर रख दी गई, तो 24 घंटों के अंदर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई। सीडब्ल्यूजी पर सीएजी रपट में शीला को जिम्मेदार ठहराया गया है और सरकार उनका बचाव कर रही है। " आजाद ने कहा कि सरकार सीडब्लूजी प्रमुख के रूप में सुरेश कलमाड़ी की नियुक्ति का मुद्दा उठाकर शीला से ध्यान हटाना चाह रही है। विपक्ष द्वारा उनके इस्तीफे की मांग पर किए गए हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तक स्थगित कर दी गई। सीएजी रपट पांच अगस्त को संसद में पेश की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, शीला दीक्षित, बचाव, रिपोर्ट