नई दिल्ली:
भाजपा ने उम्मीद जताई कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी पाक साफ निकलेंगे लेकिन साथ ही कहा कि पूरा मामला उनके निजी व्यवसाय से संबंधित है न कि पार्टी से। खनन घोटाले के संबंध में रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली में कर्नाटक सरकार के विशेष प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने कहा , रेड्डी बंधु कह रहे हैं कि उन्होंने खनन के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। हमें विश्वास है कि जनार्दन रेड्डी पाक साफ निकलेंगे। जब तक वे हमारे साथ राजनीतिक रूप से जुड़े हैं, हम उनका साथ देंगे। सीबीआई ने खनन मालिक जी. जनार्दन रेड्डी और ओबालापुरम खनन कंपनी के प्रबंध निदेशक बीवी श्रीनिवास रेड्डी के परिसरों पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा, यह जांच की प्रक्रिया है। अगर सीबीआई इस नतीजे पर पहुंचती है कि जांच के सिलसिले में इसे किसी को गिरफ्तार करना है तो वह ऐसा कर सकती है। एजेंसी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कर रही है । कुमार ने कहा कि रेड्डी बंधुओं का खनन व्यवसाय उनका निजी मामला है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। पिछली येदियुरप्पा सरकार में पर्यटन एवं आधारभूत संरचना विकास मंत्री रेड्डी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें अवैध खनन मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाया गया है । रिपोर्ट 27 जुलाई को सरकार को सौंपा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, जर्नादन रेड्डी, गिरफ्तार