विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2011

बीजेपी ने पीएम, चिदंबरम से इस्तीफा मांगा

New Delhi: कोर्ट में ए राजा के बयान के बाद बीजेपी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी ने कहा कि 2-जी घोटाला प्रधानमंत्री की जानकारी के बिना नहीं हुआ और कांग्रेस अब तक इसे छुपाने की कोशिश करती रही है लेकिन राजा के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और चिदंबरम अब पद पर बने रहने का नैतिक हक़ खो चुके हैं। उन्होंने पूछा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करने वाली सोनिया गांधी इन दोनों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, इस्तीफा, कांग्रेस, जानकारी छुपाई