BJP National Executive Meet Updates:
- रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस की लीडरशिप को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं. कई पार्टियां तो बोझ मानती हैं. यह लीडरशिप न स्वीकार करने की स्थिति कांग्रेस के भीतर भी है. महागठबंधन यानी नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट, नीयत भ्रष्ट. सबका साथ सबका विकास के हमारे कार्यक्रम की चर्चा दुनिया कर रही है.
- कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए राष्ट्रीयकरण किया. फिर रिफॉर्म करने के लिए नए रास्ते पर चले गए. तर्कों और तथ्यों के आधार पर कांग्रेस के झूठ को बेनक़ाब करें. महागठबंधन की चर्चा है. ऐसे लोग जो एक दूसरे को देख नहीं सकते, चल नहीं सकते. आज एक दूसरे को गले लगाने को मजबूर हैं. यह हमारी सफलता है. हमारी लोकप्रियता बढ़ी है.
- पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सत्ता को कुर्सी के रूप में नहीं देखते बल्कि सत्ता को जनता के बीच में काम करने का उपकरण समझते हैं : रविशंकर प्रसाद
- पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि अटल जी ने भाजपा के विचार, संस्कार और भाजपा के नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी, उन्होंने कहा कि आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारे हैं वो इतना चमकें कि विचारधारा के प्रकाश को आगे बढ़ाएं : रविशंकर प्रसाद
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अपने भाषण में अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी : रविशंकर प्रसाद
- बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक खत्म, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दिया 'अजेय भारत-अटल भाजपा' का नारा. पीएम ने पार्टी नेताओं को आगाह करते हुए कहा, 'हम पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बोल देते हैं, हमें इससे बचना चाहिए. सिर्फ़ पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही मीडिया से बात करें और बयान दें.
- पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने का जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होने जा रहा है. 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर दुनिया की सबसे पड़ी प्रतिमा 'Statue of Unity' का लोकार्पण किया जायेगा : विजय रूपाणी
- बीजेपी के संगठन चुनाव एक साल टालने के फैसले पर लगी मुहर. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दी मंज़ूरी. अमित शाह की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी.
-प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी 19 राज्य में सत्ता है. पीएम और अध्यक्ष की जोड़ी ऐसी है. 350 सांसद, 1500 विधायक, 19 राज्य बीजेपी के पास हैं. हम दोबारा 2019 में पहले से ज्यादा सीटें और वोट लेकर वापस आएंगे.
-विपक्ष सिर्फ मोदी रोको अभियान है. उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. आंतरिक सुरक्षा में कितना फर्क पड़ा है. यूपीए के दस साल में हर महीने बम विस्फोट होता था. अब नहीं होता. आतंकवादी गतिविधि नही है. कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं.
राजनीतिक प्रस्ताव में बताया है कि किस प्रकार आज देश में एक इनोवेशन का कल्चर शुरू हुआ है। खुद की तरक्की करते हुए लोग देश की तरक्की में सहभागी हो रहें है : श्री @PrakashJavdekar #BJPNEC2018 pic.twitter.com/rfcl0AHoqt
— BJP (@BJP4India) September 9, 2018
विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है : श्री @PrakashJavdekar #BJPNEC2018 pic.twitter.com/rdfOnZrqbH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2018
- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता और बी बढ़ी है. चार साल में बीजेपी का काफी विस्तार हुआ है. पार्टी की सक्रियता भी बढ़ी है. यही वजह है कि 19 राज्यों में बीजेपी की और एनडीए की सरकार है.
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नया भारत गरीबी से मुक्त है. उन्होंने कहा कि मोदी जी को सत्ता में आए साढे चार साल हो गये और आज भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ 70 फीसदी है.
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. पीएम मोदी के नए भारत की संकल्पना रखी, जिसके मुताबिक- 2022 तक देश मे ना कोई बेघर होगा, ना आतंकवाद होगा, ना जातिवाद और संप्रदायवाद होगा.
Political resolution moved by Home Minister Rajnath Singh at BJP's national executive meeting. The resolution praised PM Modi's vision 2022. The resolution also talked about 'new India' and a poverty free India where no one will be shelterless: Sources pic.twitter.com/bNU0Gks4dE
— ANI (@ANI) September 9, 2018
VIDEO: इंडिया 9 बजे: अमित शाह को मिली 2019 चुनाव की जिम्मेदारीDelhi: Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat arrive for BJP National executive meeting. #BJPNEC2018 pic.twitter.com/iKbDn5341v
— ANI (@ANI) September 9, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं