
बीजेपी सांसद पूनम महाजन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी सांसद ने आईआईएम के कार्यक्रम में कहा
यौन उत्पीड़न पर थप्पड़ मारने की बात कही
मुंबई लोकल में हुई छेड़छाड़ पर बताई आपबीती
बीजेपी के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने कहा कि देश में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे शारीरिक उत्पीड़न का शिकार न होना पड़ा हो. रेल, बस और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को गलत तरीके से छुआ जाता है. उन्होंने कहा कि जब मैं लोकल ट्रेन में सफर करती थी, तब मेरे साथ भी ऐसा हुआ.
यह भी पढ़ें : पूनम महाजन बनीं भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर की ली जगह
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने बताया कि जब उनके पास कार नहीं थी तो वह मुंबई में पढ़ने जाते समय वर्सोवा से वर्ली तक लोकल ट्रेन में सफर करती थी. तब कई बार शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हुईं.'
भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि इस दुनिया खासकर भारत में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो पुरुषों के भद्दे मजाक या गलत तरीके से छूने की शिकार न हुई हो. पूनम महाजन सुंदरता के मायने में खुद को अनफिट महसूस करती हैं. यह बात स्वीकारते हुए कहा कि लोगों की नजरें भी इसका अहसास करा देती थीं.
VIDEO: बीजेपी सांसद पूनम महाजन की रजनीकांत से मुलाकात
राजनीति में महिलाओं की डगर कठिन बताते हुए पूनम महाजन ने कहा, हमारे समाज में महिलाओं की तुलना देवियों से की जाती है. महिलाओं को सम्मान देने के मामले में हम अमेरिका से आगे हैं. अमेरिका महिला राष्ट्रपति के लिए अब तक तरस रहा है, जबकि भारत में महिलाओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री तथा मंत्री बनकर समाज के बंधनों को तोड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं