उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा (पप्पू भरतौल)ने बरेली ज़ोन के डीआईजी (DIG) को पत्र लिख कर मांग की है कि टॉप टेन कुख्यात अपराधियों के साथ टॉप टेन कुख्यात पुलिस वालों की सूची निकाली जाए. विधायक भरतौल ने अपने खत में लिखा है "बरेली ज़िले में जो पुलिस वाले भ्रष्टाचार कर रहे हैं,तस्करी कर रहे हैं,सट्टे और जुए के अड्डे चलवा रहे हैं,वेश्यावृति करवा रहे हैं उन लोगों की टॉप टेन की लिस्ट बनाई जाए." भरतौल ने NDTV से कहा कि "कुख्यात पुलिस वालों की हरकतों से सरकार की छवि खराब होती है. इसलिए जहां एक तरह टॉप टेन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट लगे वहीं बग़ल में टॉप टेन कुख्यात पुलिस वालों की भी लिस्ट लगाई जाए. क्योंकि यह लोग हमारी सरकार को बदनाम करते हैं."
VIDEO: खबरों की खबर : क्या यूपी में कानून-व्यवस्था ने दम तोड़ा ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं