
माइक तोड़ने से पहले बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता वैट बिल की कॉपी फाड़ते हुए
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा में दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को उस समय काफी हंगामा हुआ, जब एक बीजेपी विधायक ने सदन में माइक तोड़ दिया। सदन में बीजेपी के मात्र तीन विधायक हैं।
विपक्ष के नेता का दर्जा पाए विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब भी उन्होंने सदन में बोलना या किसी तरह का सवाल पूछना चाहा, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। उनका समर्थन करते हुए बीजेपी के दूसरे विधायक ओ.पी. शर्मा ने अपने डेस्क पर लगे माइक को तोड़ दिया।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने शर्मा के इस कदम की आलोचना की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले विपक्षी विधायक से माफी मांगने को कहा।
विपक्ष के नेता का दर्जा पाए विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब भी उन्होंने सदन में बोलना या किसी तरह का सवाल पूछना चाहा, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। उनका समर्थन करते हुए बीजेपी के दूसरे विधायक ओ.पी. शर्मा ने अपने डेस्क पर लगे माइक को तोड़ दिया।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने शर्मा के इस कदम की आलोचना की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले विपक्षी विधायक से माफी मांगने को कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, आप पार्टी, बीजेपी, दिल्ली विधानसभा, ओ. पी शर्मा, विदेंद्र गुप्ता, माइक तोड़ना, Delhi, Delhi Assembly, BJP, O.P Sharma, Vijendra Gupta, O.P Sharma Break Mike