बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे का विवादित बयान- 'लोग राशन की लाइन में भी मर सकते हैं'

बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे का विवादित बयान- 'लोग राशन की लाइन में भी मर सकते हैं'

विनय सहस्त्रबुद्धे ने दिया है विवादित बयान...

खास बातें

  • विनय सहस्त्रबुद्धे ने दिया है विवादित बयान
  • लोग राशन की लाइन में भी मर सकते हैं
  • लोगों की दिक्कतों को लेकर असंवेदनशील नहीं
नई दिल्ली:

नोट बदलने के लिए बैंकों के सामने लग रही लंबी कतारों और कुछ लोगों की मौत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने एक विवादित बयान दिया है.

यहां देखें वीडियो

जब उनसे कतार में लगे लोगों में कुछ के दम तोड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- लोग राशन की लाइन में भी मर सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेता ने साथ में जोड़ दिया कि वे लोगों द्वारा झेली जा रही दिक्कतों को लेकर असंवेदशील नहीं है. मगर ये हादसे हैं, कई बार ऐसा हो जाता है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी 500 और 1000 के नोट बंद करके सबको चौंका दिया था. गौरतलब है कि शनिवार को मध्‍य प्रदेश के ही सागर जिले में बैंक के बाहर लाइन में लगे 70 वर्षीय बुजुर्ग चक्‍कर खाकर गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com