विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको' आंदोलन को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ

दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको आंदोलन' को बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है.

दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको' आंदोलन को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग के 'रेप रोको आंदोलन' को बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से मुलाकात की और आयोग द्वारा चलाए जा रहे 'रेप रोको ' आंदोलन का समर्थन किया.

मालीवाल ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की और कहा, "सिन्हा ने रेप रोको आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन किया है." मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, "उन्होंने (सिन्हा) कहा कि बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने इस आंदोलन के साथ पूरा समर्थन जाहिर किया. उनके जैसे जमीन से जुड़े शख्स के साथ मुलाकात वास्तव में बहुत अच्छा अनुभव रहा." 

यह भी पढ़ें - ब्रिटिश संसद परिसर में शत्रुघन सिन्हा को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

दिल्ली महिला आयोग दुष्कर्म के खिलाफ 'रेप रोको' आंदोलन चला रहा है. आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा. 

VIDEO : रणनीति इंट्रो: यशवंत सिन्हा के ‘राष्ट्र मंच’ पर शत्रुघ्न सिन्हा

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com