विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2019

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को 'हाफिज जी' कहने पर अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खूंखार आतंकवादी और 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद को 'हाफिज जी' कह कर संबोधित करने पर सफाई दी है.

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को 'हाफिज जी' कहने पर अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खूंखार आतंकवादी और 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद को 'हाफिज जी' कह कर संबोधित करने पर सफाई देते हुए मंगलवार को कहा कि उनका एक साल पुराना बयान महज एक ‘‘व्यंग्य'' था और इसे वीडियो के पूरे संदर्भ में देखना चाहिए, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों की कड़ी निंदा की थी.दरअसल, कांग्रेस ने प्रसाद का एक वीडियो सार्वजनिक किया है जिसमें वह हाफिज सईद को ‘‘हाफिज जी'' कहते हुए नजर आ रहे हैं.

'मसूद जी' कहने पर निशाना बने राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस लेकर आई BJP का 'हाफिज जी', देखें VIDEO

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कंधार कांड के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को रिहा करने के तत्कालीन भाजपा सरकार के फैसले और इसमें मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की भूमिका को लेकर तंज कसते हुए जैश प्रमुख को ‘मसूद अजहर जी' कहा था, जिस पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथ लिया था. एक कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको मेरा एक साल पुराना वीडियो उसकी संपूर्णता में दिखाना होगा. उस दिन हमने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में हाफिज सईद का पर्दाफाश किया था....और उस आतंकवादी एवं हत्यारे का वीडियो दिखाया था.

पाकिस्तान में हाफिज सईद पर जुमे की तकरीर देने पर लगी रोक, कई सालों में पहली बार हुआ ऐसा

मैंने व्यंग में वह बात कही थी. मैं कहता हूं कि वे लोग हत्यारे और आतंकवादी हैं एवं हम उनका पर्दाफाश करते रहेंगे....यह एक तरह का कटाक्ष था.'' यह पूछे जाने पर कि यदि उनका बयान ‘व्यंग्य' था तो राहुल का बयान भाजपा के हमले का मुद्दा क्यों बन गया, इस पर प्रसाद ने कहा कि उनके बयान को संपूर्णता में देखा जाना चाहिए.केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं करबद्ध विनती करूंगा...कृपया उस दिन की मेरी पूरी प्रेस कांफ्रेंस दिखाएं....फिर आप देखेंगे कि मैं आतंकवादियों के खिलाफ कितना आक्रामक था.'' सोमवार को प्रसाद ने भी मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी' कहने को लेकर राहुल की आलोचना की थी.  

वीडियो- सिंपल समाचारः दाऊद और हाफिज सईद पर पूछे सवाल पर क्या बोले इमरान खा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जवाब दिया तो हिल जाओगे... केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का कनाडा को करारा जवाब
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को 'हाफिज जी' कहने पर अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Next Article
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com