विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

बिहार : ट्रेन में छेड़छाड़ के आरोपी MLC टुन्नाजी पांडे को बीजेपी ने सस्पेंड किया, हिरासत में भेजे गए

बिहार : ट्रेन में छेड़छाड़ के आरोपी MLC टुन्नाजी पांडे को बीजेपी ने सस्पेंड किया, हिरासत में भेजे गए
टुन्नाजी पांडे को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया...
सीवान: बिहार में सीवान के भाजपा विधान पार्षद टुन्नाजी पांडे को गिरफ़्तार कर लिया गया। उन पर ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है। आरोप के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी डब्बे में छेड़छाड़ की घटना हुई है।

पीड़ित लड़की की पार्षद को हाजीपुर में गिरफ़्तार कर लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उन्हें 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वैसे इस घटना के बाद बीजेपी ने इस घटना के बाद पांडे को निलंबित कर दिया है। उन्हें आज ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। शिकायत के मुताबिक, पांडे ने न  सिर्फ महिला के साथ छेड़छाड़ की बल्कि अपशब्दों का प्रयोग भी किया। पीड़ित उस ट्रेन से गोरखपुर जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, सीवान, टुन्ना पांडे, Bihar, Sewan, Tunna Pandey, Tunnaji Pandey, Molestation, लड़की से छेड़छाड़