विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2014

लोकसभा में बीजेपी, टीएमसी सदस्यों के बीच हाथा-पाई होते होते बची

नई दिल्ली:

लोकसभा में आज उस समय अप्रिय स्थिति बन गई जब दोपहर बाद रेल बजट को वापस लेने की मांग पर तृणमूल कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों में हाथा-पाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस हंगामे के कारण तीन बार स्थगन के बाद बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

व्यवस्था नहीं बनने के कारण कई बार के स्थगन के बाद साढ़े तीन बजे सदन की बैठक शुरू होने पर तृणमूल कांग्रेस, जदयू, राजद और आप के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर रेल बजट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

तृणमूल सदस्य प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और रेल बजट को वापस लेने की मांग कर रहे थे। तृणमूल सदस्य प्रधानमंत्री हाय, हाय और अमूल बजट नहीं चलेगा का नारा लगा रहे थे, जबकि भाजपा सदस्य 'अबकी बार मोदी सरकार' के जवाबी नारे लगाने लगे।

जब दोनों दलों के सदस्यों के बीच नारेबाजी हो रही थी, तभी भाजपा के दो सदस्य तृणमूल सदस्य पर कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए आसन के समीप आ गए। दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्म बहस हुई और एक समय स्थिति संघर्ष के स्तर पर पहुंच गई। मार्शल और कुछ सदस्यों को दोनों दलों के सदस्यों को अलग करते देखा गया।

शोर शराबा बढ़ता देख पीठासीन सभापति हुकुमदेव नारायण यादव ने कार्यवाही साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं कलराज मिश्रा सदस्यों को शांत करते देखे गए। कांग्रेस के कुछ सदस्यों को भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए आगे आते देखा गया। इस घटना में शामिल भाजपा सदस्य हरि नारायण राजभर है।

बैठक स्थगित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि वे रेल बजट वापस लेने की मांग कर रहे थे, इतने में भाजपा के सदस्य उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी ओर लपके।

बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा सदस्य ने तृणमूल की एक महिला सदस्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तेदार ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक सांसद ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। भाजपा सदस्य नए हैं और वह उन्हें नहीं पहचानती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ऐसे गुंडागर्दी नहीं कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोई खामी नहीं दिखाई देती... SC ने खारिज की इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने वाले फैसले की पुनर्विचार याचिका
लोकसभा में बीजेपी, टीएमसी सदस्यों के बीच हाथा-पाई होते होते बची
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Next Article
'विरोध को वामपंथियों ने किया हाईजैक' : आरजी कर के प्रोटेस्ट में लगे कश्मीर के नारों पर तृणमूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com