विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

तेजपाल से बदला ले रही है भाजपा : कांग्रेस नेता एडवर्ड फलेरियो

पणजी:

पूर्व केंद्रीय मंत्री एडवर्ड फलेरियो तहलका पत्रिका के संस्थापक तरुण तेजपाल के समर्थन में आगे आए हैं। फलेरियो की पुत्री सोनिया पहले तहलका में काम कर चुकी हैं।

कांग्रेस नेता फलेरियो ने शनिवार को मीडिया में जारी एक बयान में भाजपा और गोवा सरकार पर आरोप लगाया कि वे तेजपाल को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनसे 'बदला' ले रहे हैं।

पूर्व विदेश राज्य मंत्री फलेरियो ने कहा, तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ मौजूदा सरकार द्वारा गोवा पुलिस के दुरुपयोग की हमें निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत स्वाभाविक ही है कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व और गोवा सरकार, दोनों तेजपाल से हिसाब चुकता कर रहे हैं और उनको अधिक से अधिक प्रताड़ित कर रहे हैं।

फलेरियो ने यह भी कहा कि वह मामले की गंभीरता में नहीं जाना चाहते। सही बात तो उस होटल के सीसीटीवी फुटेज से ही सामने आएगी, जहां पर थिंकफेस्ट आयोजित हुआ था। फलेरियो की बेटी सोनिया तहलका के मुंबई ब्यूरो में कई वर्षों तक काम कर चुकी हैं और पत्रिका के कई संपादकों में से एक रही हैं। फलेरियो ने कहा कि तेजपाल के तहलका ने कई पुरस्कार विजेता खबरें प्रकाशित की थी और उनसे भाजपा को नुकसान पहुंचा था और अब संपादक को प्रताड़ित किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, तहलका यौन शोषण मामला, तहलका, महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न, गोवा पुलिस, भाजपा, कांग्रेस, एडवर्ड फलेरियो, Tarun Tejpal, Tehelka, Sexual Assault, BJP, Congress, Eduardo Faleiro