विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2017

दक्षिणपंथी नहीं मध्‍यमार्गी पार्टी है बीजेपी: अरुण जेटली

अभी तक बीजपी की छवि दक्षिणपंथी पार्टी के तौर पर जानी जाती रही है लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस बयान को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

दक्षिणपंथी नहीं मध्‍यमार्गी पार्टी है बीजेपी: अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी सेंट्रिस्‍ट यानी मध्यमार्गी पार्टी है न की दक्षिणपंथी. अभी तक बीजपी की छवि दक्षिणपंथी पार्टी के तौर पर जानी जाती रही है लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस बयान को काफ़ी अहम माना जा रहा है यानी जो पहचान बीजेपी की रही है वो उससे साफतौर पर पीछे हटती नज़र आ रही है. कहीं इसके पीछे वजह आने वाले वक्त में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव या 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी छवि बदलने की कोशिश तो नहीं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो बार गौरक्षा के नाम पर हिंसा का विरोध कर चुके हैं और कह चुके हैं कि ऐसी हिंसा बर्दाश्‍त नहीं की जानी चाहिए. जेटली के इस बयान से एक नई राजनीतिक बहस शुरू होना तय है.

VIDEO: अरुण जेटली ने बीजेपी को बताया मध्‍यमार्गी पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com