विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2013

शिंदे बर्खास्त नहीं हुए तो संसद तक ले जाएंगे लड़ाई : बीजेपी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के 'हिन्दू आतंकवाद' वाले बयान को लेकर बीजेपी ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चुप्पी तोड़ने और शिंदे पर कार्रवाई की मांग की है।

आज बीजेपी देशभर में इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरी हुई है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि यदि शिंदे को बर्खास्त नहीं किया गया, तो संसद का आगामी सत्र नहीं चलने दिया जाएगा।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि शिंदे का बयान बीजेपी का अपमान करने वाला है और उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए। सुषमा स्वराज ने कहा, भगवा और आतंक आपस में विपरीतार्थक शब्द हैं। गृहमंत्री को अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। ...कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी माफी मांगनी चाहिए और शिंदे को बर्खास्त किया जाना चाहिए। कांग्रेस द्वारा बाद में शिंदे के बयान से अपने को अलग करने पर सुषमा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपनी सरकार के विवादास्पद बयानों से खुद का अलग करने का नाटक करती है।

विपक्ष की नेता ने कहा कि भारत के विरूद्ध आतंकी शिविर चला रहे पाकिस्तान की खबर लेने की बजाय गृहमंत्री देश के मुख्य विपक्षी दल पर ऐसे आरोप लगा कर प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय सैनिक की हत्या के बाद उसका सिर धड़ से अलग करने पर उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को फोन करके उनसे कहा था कि वह प्रधानमंत्री को सूचित कर दें कि इस बर्बर घटना के आलोक में सरकार उक्त पड़ोसी देश के खिलाफ अगर कड़ी कार्रवाई करती है, तो विपक्ष उसका पूरा समर्थन करेगा।

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर शिंदे को बर्खास्त नहीं किया जाता है, तो उनकी पार्टी संसद के आगामी सत्र के दौरान दोनों सदनों में यह मांग करती रहेगी। राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस के नेता जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज़ सईद को 'साहब' और अल कायदा के नेता को 'ओसामाजी' कहकर मुखातिब करते हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस न तो आतंकवाद से लड़ने के लिए गंभीर है और न ही देश को इस बुराई से बचाने में।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिंदे के बयान से विश्वभर में भारत की छवि प्रभावित हुई है। ...इस मुद्दे पर सोनिया गांधी की खामोशी दर्शाती है कि उन्हें लगता है कि इससे उनका वोट बैंक और मज़बूत होगा। उन्होंने कहा, शिंदे को जाना होगा, कोई ताकत उन्हें बचा नहीं सकती है। शिंदे ने हाल में जयपुर में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलन में कहा था कि बीजेपी और संघ हिन्दू आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं। बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने हिन्दू नहीं भगवा कहा था। कुछ दिन बाद कांग्रेस ने शिंदे के बयान से अपने को अलग करते हुए कहा कि वह आतंकवाद को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखती।

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शिंदे के बयान से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है और इससे समुदायों के बीच नफरत फैल सकती है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि शिंदे का बयान सिर्फ और सिर्फ 2014 के चुनावों के लिए मायनॉरिटी वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार 28 जनवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिन्दू आतंकवाद, सुशील कुमार शिंदे, बीजेपी, Hindu Terror, Sushil Kumar Shinde, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com