विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

भाजपा का मकसद संघ के आतंकी रिश्तों से ध्यान हटाना : कांग्रेस

नई दिल्ली: बोफोर्स और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दों पर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल इस तरह के आरोप लगाकर आतंकवाद में आरएसएस की मिलीभगत से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, आतंकवाद में संघ की पूरी तरह मिलीभगत दिखाने वाली दस्तावेजी जांच रिपोर्ट से जानबूझकर ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने रविवार को गुवाहाटी में गांधी परिवार पर पूरी तरह निशाना साधने का फैसला किया और आरोप लगाया कि बोफोर्स मामले में दलाली में ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के तार सीधे तौर सोनिया गांधी के दरवाजे तक जाते हैं। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने क्वात्रोच्चि के साथ गांधी परिवार के रिश्तों पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण भी मांगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व संचार मंत्री ए. राजा और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का बार बार इस बात पर जोर देना कि उन्हें लागत बढ़ाने के लिए जरूरी मंजूरी मिल गयी थी, इस बात के तार प्रधानमंत्री कार्यालय तक जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, कांग्रेस, आतंकवाद, आरएसएस, Bjp, Congress, Terrorism