शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ने कोरोना प्रोटोकाल को किया अनदेखा

प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा ने भारी भीड़ के साथ गांव -गांव जाकर किया चुनाव प्रचार, किसी ने भी नहीं लगा रखा था मास्क

शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ने कोरोना प्रोटोकाल को किया अनदेखा

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में प्रचार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा.

फिरोजाबाद:

भारतीय जनता पार्टी के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा ने चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने काफी भीड़ के साथ गांव-गांव जाकर वोट मांगे. इस दौरान भीड़ में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने 31 दिसंबर तक जनसभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा रखा है. आयोग ने आदेश दिया है कि कोई भी प्रत्याशी सिर्फ 10 लोगों के साथ जाकर वोट मांग सकता है. 

फ़िरोज़ाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा ने चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ा दीं. वे वोट मांगने में इतने व्यस्त दिखे कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर दिया और काफी भीड़ के साथ गांव-गांव जाकर वोट मांगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खास बात यह भी रही कि ओमप्रकाश वर्मा के साथ जितने भी लोग चल रहे थे किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. यहां तक कि ओमप्रकाश वर्मा ने भी अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था. अगर ऐसे ही लोग कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करेंगे तो कोरोना संक्रमण कैसे रुकेगा?