विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने कोविड को लेकर राजनीति की : NDTV से बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री जब पार्लियामेंट में आते हैं तो कैमरे के लिए मास्क पहनते हैं, जब बाहर निकलते हैं, तब वे मास्क नहीं पहनते हैं, यह दिखावा है

जयराम रमेश ने कहा, सरकार की ओर से जो भी प्रोटोकाल तय हो वह सभी पर लागू होना चाहिए.

फरीदाबाद:

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फरीदाबाद में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने एनडीटीवी से बात करते हुए यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के आरोप पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, अगर कोविड के मामले में किसी पार्टी ने राजनीति की है तो वह बीजेपी है. कांग्रेस ने इस पर कभी राजनीति नहीं की.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने का आरोप केंद्र सरकार की ओर से लगाया जा रहा है. इस बारे में सवाल करने पर जयराम रमेश रमेश ने कहा कि, प्रधानमंत्री जब पार्लियामेंट में आते हैं तो कैमरे के लिए मास्क पहनते हैं, जब बाहर निकलते हैं तब वे मास्क नहीं पहनते हैं. यह दिखावा है.

उन्होंने कहा कि अगर एक प्रोटोकाल है, जो वैज्ञानिक सलाह पर आधारित है, जो मेडिकल एविडेंस के आधार पर बनाया गया है, जो वैज्ञानिकों ने कहा है, तो उस प्रोटोकाल का पालन करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. हमारा कर्तव्य है. हमने पहले भी कहा है, सरकार की ओर से जो भी प्रोटोकाल निकाला जाएगा, सभी पर लागू होना चाहिए. राज्यों पर लागू होना चाहिए, पॉलिटिकल पार्टियों पर लागू होना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर लागू होना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए, सैनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होना चाहिए. एक प्रोटोकाल हुआ करता था, अभी वह है नहीं. बयानबाजी से हम इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं. हालांकि आज मैंने खुद मास्क पहना है. मैंने भारत जोड़ो यात्रियों से भी कहा है कि कल आप मास्क पहनिए. अगर दूसरे चरण में ऐसा कोई प्रोटोकाल होगा, हम उसका बिल्कुल पालन करेंगे. 

जयराम रमेश ने कहा कि, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कुंभ मेला को किसने अनुमति दी, जो सुपर स्प्रेडर बना. नमस्ते ट्रंप का आयोजन किसने किया, जो सुपर स्प्रेडर बना. मैं खुद गवाह हूं, मार्च 2020 में मैं जब मास्क पहनकर (संसद के) अंदर गया था, डेरेक ओ ब्रायन भी थे,  वे भी मास्क पहने थे, मुझे चेयरमेन साहब ने कहा अंदर मास्क पहनना मना है. क्यों, बीजेपी व्यस्त थी भोपाल में कमलनाथ सरकार को गिराने में. जब वो सरकार गिरी, 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन लागू किया गया.  

उन्होंने कहा कि, अगर कोविड के मामले में किसी पार्टी ने राजनीति की है, वह बीजेपी है, कांग्रेस ने नहीं की राजनीति.  

कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक के ब्रेक के बीच राहुल गांधी विदेश चले जाएंगे? इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि मैं सभी नेताओं को कहना चाहता हूं, चुनौती देना चाहता हूं, अगर यह सच निकले,  मैं माफी मांगूंगा, अगर वे गलत निकले, उनको माफी मांगनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com