यह ख़बर 09 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

30 नहीं 15 सैनिक अधिकारियों को चीन भेजेगा भारत

खास बातें

  • बीजेपी ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के एक सैन्य अधिकारी को वीजा न देने के बावजूद सैन्य प्रतिनिधि मंडल को चीन भेजने पर आपत्ति जताई है।
दिल्ली:

भारत 30 के बजाय सिर्फ 15 सैनिक अधिकारियों को चीन भेजेगा। सरकार ने यह फैसला चीन की ओर से भारतीय वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन एम पैंगिंग को वीजा न दिए जाने के बाद लिया है। ग्रुप कैप्टन एम पैंगिग अरुणाचल प्रदेश के हैं।

अगले हफ्ते चीन जाने वाली इस टीम में सेना के तीनों अंगो के अधिकारी होंगे जो चीनी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के एक सैन्य अधिकारी को वीजा न देने के बावजूद सैन्य प्रतिनिधि मंडल को चीन भेजने पर आपत्ति जताई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी प्रवक्ता तरुण विजय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऐसा करना चीन के दावे को पिछले दरवाजे से सहमति देना है। इससे पहले भी चीन जम्मू-कश्मीर में तैनात एक अधिकारी का वीजा रद्द कर चुका है तब भारत ने सैन्य प्रतिनिधिमंडल को भेजने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा अगर भविष्य में अरुणाचल प्रदेश से कोई भारत का प्रधानमंत्री होता है तो क्या उन्हें छोड़कर बाकी प्रतिनिधिमंडल चीन भेजा जाएगा।