जम्मू/ नई दिल्ली:
भाजपा नेताओं सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार और अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार कर पार्टी की तिरंगा यात्रा को पंजाब से लगती जम्मू-कश्मीर की लखनपुर सीमा पर रोका गया। इससे पहले, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पंजाब के माधवपुर से जम्मू के लिए रवाना हुए। रास्ते के दोनों तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। लखनपुर-माधवपुर पुल के करीब हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं। पानी की बौछार करने वाले ट्रक, आंसू गैस छोड़ने वाले यंत्र और दंगा नियंत्रित करने वाले वाहन बड़ी संख्या में वहां पहले से रखे गए हैं। इससे पहले, सोमवार को इन नेताओं को जम्मू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर राज्य से बाहर पंजाब में माधोपुर के पास छोड़ दिया गया। इन नेताओं ने ऐलान किया कि वे फिर से जम्मू जाने की कोशिश करेंगे। इसे देखते हुए लखनपुर के पास सीमा सील कर दी गई है, साथ ही जम्मू में धारा-144 लागू की गई है और सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जम्मू−श्रीनगर हाइवे पर भी ट्रैफिक एहतियातन बंद कर दिया गया है, लेकिन फिर भी तिरंगा यात्रा में शामिल सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू में घुस गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, भाजपा, जम्मू बंद ऐलान