
संबित पात्रा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार
संबित पात्रा ने कहा, क्या राहुल ने भारत सरकार के विरोध का ठेका ले रखा है
राहुल गांधी ने आरएसए की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी
यह भी पढ़ें: डोकलाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा दावा- वहां अब भी मौजूद है चीन की सेना
उन्होंने सवाल किया, "मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में एक घोषित आतंकी संगठन है और आप मुस्लिम ब्रदरहुड की तुलना भाजपा और आरएसएस से कर रहे हैं. भारत जानना चाहता है कि क्या यह आतंकवादियों द्वारा शासित हो रहा है. क्या देश के 125 करोड़ लोगों ने किसी आतंकी पार्टी को वोट दिया है?" पात्रा, गांधी की उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने लंदन में स्ट्रैटजिक इंस्टीट्यूट स्टडीज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस के बारे में की थी.
VIDEO : मिशन 2019 इंट्रो : राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
राहुल ने इसके पहले ब्रिटेन में कहा, "हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं, जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. भारत में दूसरा कोई संगठन नहीं है, जो भारत के संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है." राहुल पर हमला करते हुए पात्रा ने कहा, "राहुलजी आपमें भारत के बारे में कोई समझ और परिपक्व ता बिल्कुल नहीं है. आपके पास कोई पक्ष नहीं है. आपके पास सिर्फ भाजपा, आरएसएस और मोदी के खिलाफ घृणा भर है."
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं