नई दिल्ली:
भाजपा ने कहा कि वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति देने संबंधी वहां के राज्यपाल एचआर भारद्वाज के इरादों से सीधे टक्कर लेगी और इस संबंध में उसके सांसद 24 जनवरी को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की भारद्वाज से इस मुद्दे पर हुई बातचीत में कोई सफलता हाथ नहीं लगने पर पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार करने की रणनीति बनाई है। जेटली ने कहा, भारद्वाज मुख्यमंत्री से कह रहे हैं कि वह उनके खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति 27 जनवरी को जारी करेंगे। उन्होंने ऐसा जद-एस और कांग्रेस के नेताओं से भी कहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्र और पुत्रियों को भूमि आवंटन में अनियमिताएं बरतने सहित कुछ मामलों की न्याययिक जांच जारी है और लोकायुक्त भी उसे देख रहा है इसलिए राज्यपाल को अभियोजन की अनुमति देने से पहले इन जांचों की रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। जेटली ने कहा कि राज्यपाल को ऐसी अनुमति देने का अधिकार है लेकिन उन्हें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि भारद्वाज को ऐसा करने से रोकने के प्रयास में कर्नाटक के भाजपा सांसद 24 जनवरी को राष्ट्रपति से मिलेंगे और राज्यपाल के खिलाफ शिकायत करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज राज्यपाल की बजाय कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिनिधि की तरह आचरण कर रहे हैं। जेटली ने हालांकि भारद्वाज के साथ उनकी हुई बातचीत के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया लेकिन समझा जाता है वह राज्यपाल को अभियोजन की अनुमति नहीं देने के लिए मनाने में असफल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हंसराज भारद्वाज, भाजपा