विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

ओडिशा को विशेष दर्जे की मांग पर BJD की स्वाभिमान रैली आज

ओडिशा को विशेष दर्जे की मांग पर BJD की स्वाभिमान रैली आज
नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज दिल्ली में स्वाभिमान रैली करने वाले हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर नीतीश कुमार की अधिकार रैली से उत्साहित होकर पटनायक यह रैली करने जा रहे हैं।

बीजेडी की यह रैली ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को तेज करने के लिए होगी। पटनायक ने यह कदम तब उठाया जब योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने राज्य के विशेष दर्जे की मांग को खारिज कर दिया था।

नवीन पटनायक के मुताबिक, कांग्रेस उन राज्यों के साथ भेदभाव करती है, जिसमें उनकी सरकार नहीं होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, स्वाभिमान रैली, नवीन पटनायक, Odisha, Swabhiman, BJD, Naveen Patnaik