विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

पोते की गिरफ्तारी के बाद बिस्मिल्ला खान की चांदी की एक शहनाई बरामद

पोते की गिरफ्तारी के बाद बिस्मिल्ला खान की चांदी की एक शहनाई बरामद
बिस्मिल्ला खान...
वाराणसी: उस्ताद बिस्मिल्ला खान की चोरी हुईं शहनाइयों में चांदी की एक शहनाई बरामद कर ली गई है. चौक थाना पुलिस ने आज यह जानकारी दी. गौरतलब है कि एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने मरहूम उस्ताद के पौत्र नजरे हसन उर्फ शादाब सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी. उस दौरान बिस्मिल्ला खान की लकड़ी की एक शहनाई और एक किलो 66 ग्राम चांदी की बट्टियां बरामद की गई थीं

शादाब के साथ पकड़े गए शंकर ज्वैलर्स के अधिष्ठाता शंकर सेठ और उसके पुत्र सुजीत ने स्वीकार किया था कि उन्होंने चांदी की तीन शहनाइयों और लकड़ी की शहनाई में लगे चांदी को गला दिया था.

चौक पुलिस के अनुसार नजरे हसन की निशानदेही पर मध्यरात्रि बाद उसके घुघरानी गली में चाहमेहमा स्थित आवास से ही चांदी की एक शहनाई बरामद कर ली गई.

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 5 दिसंबर को नजरे हसन के पिता और उस्ताद के पांच पुत्रों में सबसे छोटे काजिम हुसैन ने चौक थाने में चांदी की चार सहित कुल पांच शहनाइयों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिस्मिल्ला खान, शहनाई, एसटीएफ, Bismillah Khan, Bismillah Khan Shehnai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com